न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 10 Jun 2025 11:50 PM IST

यूपी के हमीरपुर जिले में होने वाली कुत्ता-कुतिया की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। विवाह को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।


Hamirpur: Dog-Bitch wedding becomes topic of discussion, more than 200 baraatis will be included

छानी गांव में सजा मंडप
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


मुस्करा क्षेत्र के एक गांव में अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। हिंदू रीति रिवाजों के साथ होने वाली इस शादी के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया। मंगलवार को विधिवत हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक मंडप गाड़ा गया और मायन संस्कार का कार्यक्रम चला। बुधवार को धूमधाम से शादी होगी।

Trending Videos

छानी बांध गांव निवासी दूल्हा बने सेवानंद (कुत्ता) की अनोखी बारात निकलेगी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों को बरात में चलने का बुलावा भेजा गया है। श्री श्री 1008 संतोशानंद महाराज, बाल योगी जूना अखाड़ा ने बताया कि उनके पालतू कुत्ते सेवानंद की शादी गोहांड ब्लॉक के मुशाई मौजा निवासी विचित्र कुमारी (कुतिया) के साथ तय हुई है। दोनों पालतू जानवरों का विवाह सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ किया जा रहा है। कुत्ता और कुतिया की यह अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बुधवार को गाजे-बाजे के साथ दूल्हा सेवानंद की बारात निकलेगी। बारात में करीब 200 से अधिक बाराती शामिल होंगे। 12 जून को वह अपनी दुल्हन विचित्र कुमारी को धूमधाम के साथ विदा कराएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *