Hamirpur: Photo of Chowki Incharge listening to complaints in Kachha-Baniyan goes viral

कलक्ट्रेट में कच्छा बनियान में शिकायतें सुनते चौकी इंचार्ज अशर्फीलाल जायसवाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कच्छा-बनियान पहने चौकी इंचार्ज का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हलांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करती है। एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर सीओ सदर राजेश कमल को जांच सौंपी है। कलक्ट्रेट में पुलिस चौकी स्थापित है जहां पर दरोगा अशर्फीलाल जायसवाल की तैनाती है। वायरल हो रहे फोटो में चौकी इंचार्ज चौकी के बाहर हाफ लोवर और बनियान में कुर्सी में बैठे हैं। फर्श पर पास में तीन महिलाएं भी बैठी हैं साथी एक युवक भी नजर आ रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया में फरियादियों के बीच कच्छा बनियान में शिकायत सुनने का दावा किया जा रहा है। दरोगा अशर्फीलाल जायसवाल का कहना है कि अभी वह बाहर हैं। क्या फोटो वायरल हो रहा है जानकारी नहीं है। कहा कि चौकी के पास में ही गोल चबूतरा स्थापित है। जहां पर लोग धरना देते हैं। हो सकता है कि कोई व्यक्ति आकर बैठ गया हो। सीओ राजेश कमल का कहना है कि वायरल फोटो की सत्यता की जांच की जा रही है

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *