जनपद दीवानी न्यायालय उरई के सभागार उरई जनपद जालौन
http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻

(उरईजालौन) उरई:आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन जनपद दीवानी न्यायालय उरई के सभागार में जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव के कुशल निर्देशन में किया गया।  जनपद न्यायाधीश एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों व आदर्शों का स्मरण किया गया।
(0 1) आज इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश  अचल सचदेव ने बताया कि संविधान दिवस पर हमें जीवन भर अपने मौलिक कर्तव्यों और देश का कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिए। देश का अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने से न सिर्फ संविधान का मकसद पूरा होगा बल्कि संविधान निर्माताओं के सपनों के राष्ट्र का निर्माण होगा। संविधान की प्रस्तावना में वर्णित स्वतंत्रता का महत्व समझाते हुये पराधीनता को त्याग राश्ट्रहित में कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज राजीव सरन ने आज ‘‘संविधान दिवस‘‘ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहाकि भारतीय  संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। यह लोक कल्याणकारी और समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग व समुदाय के हितों की रक्षा व संरक्षण करने में समर्थ है। हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि संविधान में दिये गये नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का हर हाल में पालन करें, ताकि अधिकारों के लिये संघर्श की स्थिति ही उत्पन्न न हो। संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य हमारे संविधान निर्माताओं विशेशकर डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के योगदान पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
            इस अवसर पर आज ‘संविधान दिवस‘ के उपलक्ष्य में जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव के निर्देशानुसार जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं जनपद जालौन के अन्तर्गत समस्त तहसीलों मे कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होंने इस अवसर पर संविधान के विभिन्न अनुच्छेद, प्रस्तावना, नागरिकों के मूल कर्तव्य एवं अधिकारों के विशय पर सभी विस्तृत जानकारी दी। इन कार्यक्रमों में उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का सभी को पाठन कराया तथा संविधान में उल्लिखित मूल कर्तव्यों की शपथ भी दिलायी।
           इस अवसर पर अपर जिला जज-प्रथम  शिवकुमार द्वितीय, विशेष न्यायाधीश एस0सी0एस0टी0 एक्ट श्री प्रमोद गुप्ता, विशेष न्यायाधीश द0प्र0क्षे0 डॉ0 अवनीश कुमार,विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट श्रीमती पारूल पनवार,  विशेष न्यायाधीश पॉक्सो श्री मुहम्मद कमर, अपर सत्र न्यायाधीश श्री भारतेन्द्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अभिशेक खरे, सिविल जज सी0डि0 श्री अर्पित सिंह, सिविल जज सी0डि0/एफ0टी0सी0 श्रीमती अनुकृति सन्त, सिविल जज जू0डि0 श्रीमती प्रियंका सरन, सुश्री निकिता सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्द्रभान एवं राजासिंह यादव सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *