
महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान व पति सुरेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6841e41975909a8980016d5b”,”slug”:”inspector-nargis-khan-married-to-liquor-businessman-close-to-sp-leaders-desired-posting-for-23-years-2025-06-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इंस्पेक्टर नरगिस खान: शराब कारोबारी से शादी, सपा नेताओं से करीबी, 23 साल तक मनचाही पोस्टिंग, अब कसा शिकंजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान व पति सुरेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
इंस्पेक्टर नरगिस खान और उसके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा पंजीकृत होने के बाद गाजियाबाद के कविनगर थाने में सन 2021 व 2024 में दर्ज मुकदमों में भी इंस्पेक्टर के नामजद पति सुरेश यादव और भाई रउफ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ भी एंटी करप्शन ने सुबूत ढूंढने शुरू कर दिए हैं। इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी और उसकी संपत्ति भी जब्त हो सकती है।