http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ ✍️🧶🧶🧶🧶(उरईजालौन) उरई: जनपद अपरजिलाधिकारी (वि./रा.), जालौन  संजय कुमार द्वारा  Polytechnic चलो अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। साथ ही उन्होंने जनपद के कक्षा 10 व उससे ऊपर के समस्त छात्र/छात्राओं से प्राविधिक शिक्षा से जुड़कर पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा करके अपने भविष्य को सफल बनाकर प्रदेश व देश के विकास में योगदान करने की अपील की है

राजकीय पॉलीटेक्निक, उरई की प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है की जनपद के आईटीआई,  हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट व स्नातक पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं । अभ्यर्थी की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। हमारे यहां दिव्यांग अभ्यर्थियों को 5% आरक्षण प्रदान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों के नाम एवं पाठ्यक्रम वार उपलब्ध सीटें देखी जा सकती हैं।
राजकीय पालीटेक्निक, उरई में तीन ब्रांच हैं।
1- मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एण्ड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
2- सिविल इंजीनियरिंग
3- सिविल इंजीनियरिंग (ईपीसी)

सभी ब्रांच में प्रवेश के लिए 75-75 सीटें उपलब्ध हैं।
सिविल इंजीनियरिंग की दोनों ब्रांच में K Group की 7-7 सीटें और भी हैं। जिनमें  आईटीआई या इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
ग्रुप D की ब्रांच मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एण्ड सेक्रेटरियल प्रैक्टिस  छात्राओं के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी व रोजगारपरक ब्रांच है जिसमें वह किसी भी विभाग में एलडीसी, एडीसी, सेक्रेटरी, परामर्शदात्री, स्टेनो, वैयक्तिक सहायक, जनसंपर्क अधिकारी, ई कंपनियों के प्रबंधक, आईटीआई व सेवायोजन विभाग में अनुदेशक इत्यादि पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं इसको सरकार द्वारा मान्य कंप्यूटर कोर्स ‘ओ’ लेवल के बराबर मान्यता प्राप्त है।
राजकीय पालीटेक्निक, माधौगढ़ में
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
में भी 75-75 सीटें उपलब्ध हैं।
इसके अलावा 7 प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज भी जनपद में संचालित हैं।
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि शासन द्वारा 30 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए संस्था में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक स्वयं आकर संस्था प्रधानाचार्य(9450347452) एवं  संजीव अग्रवाल प्रवक्ता, ऋषिकांत त्रिपाठी प्रवक्ता, डॉ गौतम प्रताप प्रधान प्रवक्ता, संजीव श्रीवास्तव अनुदेशक व मनोज कुमार अहिरवार अनुदेशक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *