Kanpur: Bought mobile and bike with the money stolen from MLA's brother-in-law's house

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जाजमऊ में विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई टेनरी संचालक जावेद आलम के घर से 90 लाख की चोरी होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का कुछ माल भी बरामद किया है। एक आरोपी ने चोरी में मिले पैसों से मोबाइल व स्पोर्ट्स बाइक खरीदी। वह टैटू बनवाने के लिए दिल्ली जाने वाला था। वहीं, दूसरा अपना घर बनवा रहा था। पुलिस आरोपियों के सरगना की तलाश में पुलिस जुटी है।

Trending Videos

एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांंडेय ने बताया कि जांच के दौरान तीन सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। इसके बाद पनकी के जे ब्लॉक गुजैनी पतरसा निवासी सागर सिंह उर्फ गुर्जर और मूल रूप से औरिया के फफूंद अटाबरुआ गांव के रहने वाले विक्रम उर्फ विक्की को सूचना के आधार पर प्योंदी गांव से गिरफ्तार किया गयाा। विक्की वर्तमान में गोविंदनगर के दबौली में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपियों के पास से 34,200 रुपये, चार मोबाइल समेत चांदी के कुछ आभूषणों को बरामद किया है। एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों काे जेल भेज दिया गया है। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी सागर ने चोरी करने के बाद उन्हीं रुपयों से 2.74 लाख की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी। साथ ही 60 हजार की कीमत का एक एप्पल मोबाइल भी खरीद लिया। वह टैटू बनवाने के लिए दिल्ली भी जाने वाला था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं विक्रम भी चोरी के पैसों से घर बनवा रहा है। आरोपियों का तीसरा साथी फरार है। सभी स्कार्पियो में घूम घूमकर चोरी की घटनाओं काे अंजाम देते हैं।

उन्नाव के मौरावां थाने का हिस्ट्रीशीटर है सागर

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी सागर पर किदवईनगर, गोविन्द नगर और गुजैनी में नौ मामले दर्ज हैं। वहीं, गोविंदनगर में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और छेड़खानी समेत की धारा में मामला दर्ज है। सागर उन्नाव के मौरावां थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। वहीं दूसरे आरोपी विक्रम पर नौबस्ता और कानपुर देहात के भाेगनीपुर में चोरी समेत अन्य धाराओं में कुल पांच मामले दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *