www.a2znewsup.com

A K Sharma

www.a2znewsup.com

लखनऊ: उत्तर प्रदेश A K Sharma द्वारा आज उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ में आज विद्युत विभाग से संबंधित ‘संभव’ की ऑनलाइन जनसुनवाई में आज शिकायतकर्ताओं एवं उच्च अधिकारियों के साथ-साथ गलती करने वाले स्थानिक  कर्मियों एवं आउट सोर्सिंग एजेंसियों को भी शामिल किया गया।

दशकों से लंबित कई मामले हल
किए गए।विशेष रूप से ग़लत बिल बनाने के मामलों में कई कर्मियों पर सख़्त कार्यवाही की गई ।क्षकुछ कर्मियों को बर्खास्त किया।

ग़लत बिल देकर या अन्य रूप से जन सामान्य का शोषण करने या प्रताड़ित करने वालों को क्षमा नहीं किया जाएगा।

सभी कर्मी सावधानी बरतें।

By पर्वत सिंह बादल

Crime Journalist Jalaun Uttar Pradesh

ब्रेकिंग न्यूज