{“_id”:”67b8d3b7d67b77a0ee0e3947″,”slug”:”married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-accused-of-murder-shravasti-news-c-104-1-srv1002-109588-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जमुनी कला में महिला की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन।
श्रावस्ती। जमुनी कला गांव निवासी एक महिला की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतका के मामा व भाई ने पति पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है। सूचना पर पहुंची सिरसिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऊधोपुरवा निवासी रामचरन यादव ने अपनी बहन बसंती यादव (26) का विवाह थाना क्षेत्र के ही जमुनी कला निवासी राम निवास यादव के पुत्र बाबूराम यादव के साथ किया था। उनकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। रामचरन के यहां तीन दिन पूर्व बरीक्षा का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए बसंती अपने मायके गई थीं। जहां से बृहस्पतिवार को वापस ससुराल आ गई थीं।
शुक्रवार दोपहर बाद उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर अपने मामा चिल्हरिया निवासी मालिकराम यादव के साथ पहुंचे रामचरन ने देखा कि बसंती का शव चारपाई पर पड़ा था, उनके गले में फंदे का निशान है। जबकि बाबूराम घर छोड़कर भाग गया था। रामचरन की सूचना पर पहुंची सिरसिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भिजवा दिया। रामचरन ने बताया कि बृहस्पतिवार को किसी बात को लेकर बाबूराम ने बसंती को मारापीटा था।
आरोप लगाया कि बसंती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। जबकि मुझे बताया गया था वह बीमार थी, इलाज कराने ले जा रहे थे तो उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष सिरसिया राज कुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिली तो केस दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार है।