संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 21 Feb 2025 11:44 PM IST

loader

Woman who went to take medicine missing, missing registered



कासगंज। सहावर में स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने गई महिला लापता हो गई। परिजन ने कोतवाली में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। गांव खोजपुर निवासी महिला रोशनी (22) तबीयत खराब होने पर 19 फरवरी को सहावर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने की कहकर घर से निकली। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजन चिंतित हो गए। महिला की तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। महिला के मायके व अन्य रिश्तेदारी में जानकारी करने पर भी पता नहीं चल सका। इसके बाद महिला के ससुर रतन पाल ने कोतवाली जाकर अपनी पुत्रवधू के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज के बाद उसकी तलाश कराई जा रही है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *