Parvati Ghat Glows with Thousands of Diyas on Baikunth Chaturdashi

आगरा में बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर बल्केश्वर के पार्वती घाट की अलाैकिक छटा नजर आई। मान्यता है इस दिन दीपदान करने से बैकुंठ का मार्ग प्रशस्त होता है। इसी भावना के साथ मंगलवार को बल्केश्वर के पार्वती घाट पर सैकड़ों महिलाओं ने यमुना मैया की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की और दीपदान किया। हजारों दीयों की रोशनी से पार्वती घाट जगमगा उठा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *