
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के ताजगंज क्षेत्र की गोकुलम काॅलोनी (रोहता) में दो जमीनों का साैदा फर्जी दस्तावेज के सहारे चार महिलाओं से कर लिया गया। महिलाएं कब्जा लेने गईं तो धोखाधड़ी का पता चला। रकम मांगने पर धमकी दी गई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर जांच के बाद जमीन के फर्जी मालिक बनने वाले कपूरचंद, प्राॅपर्टी डीलर रविंदर उर्फ रवि सहित चार को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरोह बनाकर काम कर रहे थे।
Trending Videos