Suspected symptoms of rabies in child due to pet cat bite in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फ्रीपिक

विस्तार


बरेली में पालतू बिल्ली के काटने पर पांच वर्ष के बच्चे को एआरवी न लगवाने पर रैबीज के चपेट में आने की आशंका है। हाइड्रो, एयरोफोबिया के लक्षण से चिकित्सक हैरान हैं। पहली बार जिले में पालतू पशु के काटने पर संदिग्ध मामला सामने आया है। बहरहाल, रैबीज की पुष्टि के लिए बच्चे को लखनऊ केजीएमयू रेफर किया है।

Trending Videos

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदायूं बिल्सी निवासी पांच वर्षीय बच्चे सिफान को इलाज के लिए परिजन ने बरेली शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजन शालू सैफी के मुताबिक चार दिन से बच्चे के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा। बुधवार की रात ज्यादा दिक्कत होने पर स्थानीय चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने बरेली रेफर किया। अस्पताल पहुंचने पर सामने पानी रखा तो हटाने लगा। पंखा चलाने पर रोने लगता। उन्होंने संदिग्ध रैबीज की आशंका जताते हुए टीकाकरण के लिए तीन सौ बेड अस्पताल के एआरवी क्लीनिक पर भेजा।

ये भी पढ़ें- UP: किसान को कमरे में बुलाया… कपड़े उतरवाए, फिर दंपती ने किया शर्मनाक काम; बरामद हुआ ये सामान

क्लीनिक पहुंचने पर बच्चे की केस हिस्ट्री चिकित्सकों ने दर्ज की। परिजन ने बताया कि बिल्ली पालतू है। पूर्व में किसी अन्य जानवर से जख्मी भी नहीं हुई। माह भर पूर्व बिल्ली ने दाएं हाथ पर पंजा मारा था। इलाज से ठीक हो गया। बिल्ली या बच्चे किसी को भी एआरवी नहीं लगाई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *