{“_id”:”67c748f36640549ef00540e0″,”slug”:”the-bike-lost-control-and-fell-into-a-ditch-the-mechanic-died-orai-news-c-224-1-ori1005-126552-2025-03-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बेकाबू होकर खड्ड में गिरी बाइक, मिस्त्री की गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Wed, 05 Mar 2025 12:09 AM IST

The bike lost control and fell into a ditch, the mechanic died


loader



मुहम्मदाबाद। बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Trending Videos

जालौन कोतवाली क्षेत्र के वीरपुरा गांव निवासी गोविंद उर्फ काकन (26) डकोर कोतवाली क्षेत्र के छोटी जैसारी में चुनमुन सिंह के यहां पाइप फिटिंग का काम कर रहे थे। सोमवार शाम वह रामनगर निवासी अपने दोस्त रवि (25) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक मुहम्मदाबाद गांव के पास पहुंची कि बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। हेलमेट नहीं लगाए होने से दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने दोनों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पहले हुई थी। वह पाइप फिटिंग का काम करता था। उसकी मौत से पत्नी इच्छा देवी सहित अन्य परिजनोें का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *