

Trending Videos
{“_id”:”67fd6d7eb66a9bc3c10ee721″,”slug”:”the-carpenter-had-hanged-himself-after-breaking-the-lock-of-the-house-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-533910-2025-04-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: घर का ताला तोड़ने के बाद कारपेंटर ने लगाया था फंदा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। प्रेमनगर के गढि़या गांव में कारपेंटर ने घर का ताला तोड़कर कमरे में जाकर फंदे से लटककर जान दी थी। छानबीन में मालूम चला कि परिवार में तनाव रहता था। इस वजह से उसने शराब पीने के बाद कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्रेमनगर के गढ़िया गांव निवासी खेमचंद (36) पुत्र अर्जुन कारपेंटर था। परिजन ने पुलिस को बताया कि खेमचंद रविवार को काम पर नहीं गया। दिन भर बाहर जाकर शराब पी। शाम को उसके घर लौटने पर पत्नी और परिजन घर पर नहीं थे। घर में ताला लगा हुआ था। शराब के नशे में खेमचंद ने ताला तोड़कर अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब परिजन पहुंचे तब खेमचंद फंदे पर लटका था। परिजन ने बताया कि उसके शराब पीने की वजह से परिवार में तनाव रहता था। परिवार में पत्नी समेत दो बेटे हैं। पति की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में खेमचंद ही अकेला कमाने वाला था।