{“_id”:”67bcbfc47f8dd3fa2c0ced26″,”slug”:”there-was-a-scuffle-while-removing-passengers-from-the-gate-the-train-stood-still-for-12-minutes-orai-news-c-224-1-ori1005-126253-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: गेट से यात्रियों को हटाने में धक्कामुक्की, 12 मिनट खड़ी रही ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

There was a scuffle while removing passengers from the gate, the train stood still for 12 minutes

उरई स्टेशन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन में सवार होते यात्री।
– फोटो : संवाद

उरई। कुंभ जाने को लेकर यात्रियों में उत्साह कम नहीं हो रहा है। सोमवार को कुंभ स्पेशल ट्रेन के गेट तो खुले थे, लेकिन यात्री खड़े होने की वजह से अंदर घुसना मुश्किल रहा। सुरक्षाबलों ने बाहर खड़े यात्रियों को ट्रेन में सवार कराया। इस दौरान ट्रेन को 12 मिनट अतिरिक्त रोका गया।

Trending Videos

झांसी से प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से तीन बजकर 40 मिनट पर उरई स्टेशन पर पहुंची। सुरक्षाबलों के जवानों ने एनाउंस कर दिया कि धक्कामुक्की करने की जरूरत नहीं है। ट्रेन के सभी गेट खुले हुए आ रहे हैं। सभी को सवार कराया जाएगा।

इसके बावजूद यात्री ट्रेन में सवार होने को उतावले दिखाई दिए। जैसे ही ट्रेन आई तो यात्रियों में चढ़ने को लेकर धक्कामुक्की होने लगी। गेट पर खड़े यात्रियों से जगह देने को लेकर विवाद हो गया। इस पर सुरक्षाबल के जवान पहुंचे और यात्रियों को समझाबुझाकर अंदर किया। इसके बाद बाहर खड़े यात्री अंदर किया जा सका।

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ अर्चना सिंह, महिला थानाध्यक्ष उमा सैनी भी पहुंच गई थीं। यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने का अनुरोध किया गया। स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने बताया कि कल के मुकाबले आज यात्री कम थे। करीब 700 यात्री थे। जिन्हें कुंभ स्पेशल में सवार कर दिया गया।

इनसेट

कुंभ स्पेशल के 315 टिकट बिके

सीबीपीएस हरीमोहन ने बताया कि 315 टिकट बिके। करीब 1100 सवरियां थीं। वहीं ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल 11123 व झांसी से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर सोमवार को निरस्त रहने के कारण यात्रियों को दिक्कत हुई।

फोटो-8-लालाराम। संवाद

दोबारा परिवार के साथ जा रहे कुंभ स्नान करने

मुहम्मदाबाद के लालाराम ने बताया कि वह 27 जनवरी को कुंभ गए थे और उस दिन लौटे, जिस दिन कुंभ में हादसा हुआ था। वहां की व्यवस्थाएं ठीक हैं और अगला कुंभ 12 साल बाद आएगा। वह अपने परिजन, रिश्तेदार और गांव के करीब 20 लोगों के साथ दोबारा कुंभ स्नान करने जा रहे हैं।

फोटो-9-बल्ली। संवाद

कोंच बस स्टैंड के पास बल्ली ने बताया कि वह भी अपने 14 सदस्यीय परिवार के साथ कुंभ जा रहे हैं। अब कुंभ समाप्ति को दो दिन ही बचे हैं। दोबारा कुंभ जाने का कब मौका मिलेगा, पता नहीं। इसलिए अपने परिवार को लेकर जा रहे हैं। आज ट्रेन में जगह भी मिल गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *