To get his girlfriend, his friend killed him


loader



Trending Videos

झांसी। रक्सा के अठोंदना गांव में शशि अहिरवार की हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दोस्त गुलाब हैदर उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कुबूल की है। उसने पुलिस को बताया शशि की पत्नी से वह इकतरफा प्रेम करता था।

उसने मन में प्लान बनाया कि शशि को रास्ते से हटाकर वह उसकी पत्नी को हासिल कर सकता है। इस वजह से शशि के साथ पहले शराब पी। उसके बाद सिर पर वजनी पत्थर पटककर हत्या कर दी। उसकी निशाहदेही पर पुलिस ने नदी के पास से खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं।26 मई को प्रेमनगर के नगरा मोहल्ला निवासी शशि अहिरवार (35) पुत्र रामभरोसे की पत्थर से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। उसके शव के पास शराब की बोतलें एवं सिगरेट के टूकड़े बरामद हुए थे। इससे यह साफ हो गया था कि शराब पार्टी के बाद ही हत्या हुई। शशि के भाई विनोद ने हत्या का शक जताते हुए उसकी पत्नी समेत साला सोनू एवं उसके साथ काम करने वाले मदन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। छानबीन के दौरान पुलिस को विनोद के आरोप में दम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *