Tractor crushed labourers returning from field 3 died and one injured

अस्पताल में भर्ती घायल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के गांव रजपुरा निवासी चार मजदूर सोमवार की देर शाम खेत से लौट रहे थे। गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Trending Videos

रजपुरा निवासी शिवराज ने बताया कि बेटा आदेश (18), गुलशन (18), गीतम सिंह (26) और श्रीकृष्ण मजदूरी करके खेत से घर लौट रहे थे। आलू की खुदाई चल रही है, इसलिए देर शाम तक सभी लोग खेतों में काम करते हैं। 

चारों लोग सोमवार की देर शाम पैदल घर आ रहे थे। यह लोग गांव के पास तमरौरा मोड़ पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने इनको रौंद दिया। जिसके चलते यह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भागकर पहुंचे और चारों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पहुंचाया गया। थाना प्रभारी रीतेश ठाकुर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक ने आदेश, गुलशन और गीतम सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्रीकृष्ण को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

गांव में पसरा मातम

गांव के पास ही एक साथ तीन मजदूरों की मौत के बाद चीख-पुकार मच गई। घर में सूचना पहुंची, तो परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजे हैं।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *