loader


UP Couple Missing In Sikkim: शादी के बाद हनीमून पर सिक्किम गए प्रतापगढ़ के नवदंपती का 13 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन लगातार नवदंपती की तलाश में जुटा है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर, बेटे कौशलेंद्र और बहू अंकिता की तलाश में सिक्किम गए पिता शेर बहादुर भी रिश्तेदारों के साथ मंगलवार शाम को घर वापस आ गए हैं। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 




Trending Videos

UP Couple Missing After Sikkim Honeymoon Accident No Trace of Kaushalendra and Ankita Even After 13 Days UP Ne

नवविवाहित कौशलेंद्र प्रताप सिंह और अंकिता सिंह की फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया


यह है पूरा मामला

दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर के राहाटीकर के रहने वाले भाजपा नेता उम्मेद सिंह के भतीजे कौशलेंद्र और बहू अंकिता सिंह 24 मई को हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गए थे। उत्तर सिक्किम के मंगन जिला के चुंगथाग इलाके में एक टूरिस्ट वाहन से घूमकर वापस गंगटोक होटल में 29 मई की रात आ रहे थे। इसी दौरान करीब 1000 फीट ऊंचाई से सैलानियों से भरा वाहन तीस्ता नदी में गिर गया था। 

 


UP Couple Missing After Sikkim Honeymoon Accident No Trace of Kaushalendra and Ankita Even After 13 Days UP Ne

प्रतापगढ़ के दंपती लापता
– फोटो : सोशल मीडिया


वाहन में सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, वहीं, आठ सैलानी लापता हो गए, जिसमें प्रतापगढ़ जिले के कौशलेंद्र और अंकिता भी शामिल हैं। सभी लापता लोगों की तलाश में पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाया हुआ है। अभी तक लापता किसी भी यात्री का पता नहीं चल पाया है। 

 


UP Couple Missing After Sikkim Honeymoon Accident No Trace of Kaushalendra and Ankita Even After 13 Days UP Ne

सिक्किम से बेटे बहू की तलाश कर लौटे घर पर बिलखते परिजन
– फोटो : सोशल मीडिया


हालांकि मौसम खराब होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आई थी। लेकिन अब मौसम साफ होने पर फिर से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना गायब सैलानियों की तलाश में जुटे हैं। सोमवार को वाहन का पहिया, साइलेंसर और कपड़े मिले। इन कपड़ों में कौशलेंद्र का एक भी कपड़ा नहीं था।

 


UP Couple Missing After Sikkim Honeymoon Accident No Trace of Kaushalendra and Ankita Even After 13 Days UP Ne

प्रतापगढ़ के दंपती लापता
– फोटो : सोशल मीडिया


कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर, अंकिता के भाई सौरभ सिंह, चाचा और अपने साले दीपक के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। यहां कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर सिंह ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर तलाशी अभियान में शामिल सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *