
झांसी मेडिकल कॉलेज के सफाई कर्मचारी तीन माह से मानदेय नहीं मिलने पर काम ठप करके हड़ताल पर चले गए हैं। मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक पर एकजुट सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी है। एलान कर दिया है कि जब तक मानदेय नहीं मिलेगा तब तक काम नहीं करेंगे। सफाई कर्मचारियों के उग्र प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और नवाबाद थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य मयंक सिंह का कहना है कि 25 फरवरी को ही सेवा प्रदाता को भुगतान कर दिया था। आखिर किस वजह से उसने तीन माह का भुगतान नहीं किया इसको लेकर जवाब-तलब करेंगे।