
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगरा में अंडा फार्मों में जीवन व्यतीत करने वाली मुर्गियों की पीड़ा दर्शाने के लिए खुद को पिंजरों में बंद करके प्रदर्शन किया गया। पेटा इंडिया के इन समर्थकों का लक्ष्य जनता को यह याद दिलाना है कि अंडों के लिए पाली गई मुर्गियां अपना पूरा जीवन इतने छोटे पिंजरों में बिताती हैं, जहां वे अपना एक पंख तक नहीं फैला पाती।