{“_id”:”67ba988fa8165e2d6305594a”,”slug”:”vigilance-investigating-land-records-of-dpro-kiran-chaudhary-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: रिश्वतखोर महिला PCS अधिकारी की बढ़ेंगी मुश्किल, विजिलेंस फिर पहुंची दफ्तर; जुटाए जा रहे ये दस्तावेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रिश्वत लेते पकड़ी गईं डीपीआरओ किरन चाैधरी व जांच करती विजिलेंस टीम। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा की डीपीआरओ किरन चौधरी के रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस आगरा की टीम जांच कर रही है। शनिवार को मथुरा पहुंची टीम ने किरन चौधरी के नाम से हुए जमीन के बैनामे निकलवाए। टीम ने सभी अभिलेख प्राप्त करने के बाद विकास भवन का रुख किया। यहां कुछ कर्मचारियों और पूर्व प्रधानों के भी बयान दर्ज किए। इसके बाद टीम ने विकास भवन और जिला पंचायत कार्यालय में जाकर भी जानकारी जुटाई।
Trending Videos
विजिलेंस लखनऊ की टीम ने चार फरवरी को डीपीआरओ किरन चौधरी को रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। मामले की जांच अब विजिलेंस आगरा की टीम कर रही है। इसके लिए टीम मथुरा की खाक छान रही है।
शुक्रवार को विजिलेंस इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह और अशोक कुमार ने मथुरा पहुंचकर फिर से अभिलेख खंगाले। टीम ने मथुरा में किरन चौधरी के नाम से खरीदी गई जमीन के बैनामों की प्रति प्राप्त की। इसके बाद टीम विकास भवन पहुंची। यहां जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे से मुलाकात करने के बाद पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों से भी बात की।
टीम ने यहीं एक सफाई कर्मचारी नेता और एक पूर्व प्रधान के भी बयान दर्ज किए। दोनों ने उन्हें किरन चौधरी से संबंधित जानकारियां और साक्ष्य उपलब्ध कराए। इसके बाद जांच टीम ने जिला पंचायत कार्यालय का रुख किया। यहां भी टीम ने डीपीआरओ के संबंध में जानकारी जुटाई। शाम छह बजे तक टीम ने जिले में कई स्थानों पर पहुंचकर जांच आगे बढ़ाई। इसके बाद टीम वापस लौट गई।
भाई के नाम से भी खंगाला संपत्तियों का विवरण
केवल डीपीआरओ के नाम से ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदी गईं जमीनों का भी ब्योरा विजिलेंस निकाल रही हे। इसी के चलते डीपीआरओ के भाई समेत अन्य परिवार के सदस्यों के नाम से भी संपत्तियों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। उप निबंधक कार्यालय में टीम ने इसकी पड़ताल कराई है।
विजिलेंस आई तो बाहर निकल गए कर्मचारी
डीपीआरओ के विरुद्ध चल रही विजिलेंस जांच को लेकर विभागीय कर्मचारी भी परेशान हैं। शनिवार को जब टीम विकास भवन पहुंची तो कार्यालय के कई कर्मचारी निकलकर बाहर चले गए। विजिलेंस के जाने के बाद ही वे वापस लौटकर आए।