yah kaisee mustaidee, khaat par kharraate bharate rahe daroga jee

खाट पर खर्राटे भरते ‘दरोगा जी’
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मथुरा के गांव करनावल में दुल्हन और बरातियों की पिटाई के बाद अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर रखा है। शनिवार की सुबह से ही आधा दर्जन पुलिस कर्मी पीड़ित परिवार के घर से कुछ दूरी पर बने मंदिर में डेरा जमाए हैं।

Trending Videos

गांव पहुंचे एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने पुलिस बल को तैनात किया। ताकि पुनः गांव में कोई वारदात न हो। घटना के तीसरे दिन ही पुलिस की मुस्तैदी इतनी सुस्त हो गई कि ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा जी मंदिर के एक कोने में पड़ी खाट पर खर्राटे लेते रहे। 

यह हाल तो तब है जब यहां शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। यदि इन पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से यहां तैनात कर दिया जाता तो वह किस प्रकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *