न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 16 Apr 2025 11:58 PM IST

Chitrakoot News: 28 जनवरी से लापता दो भाइयों के जंगल में कंकाल लटकते मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।


Chitrakoot: Skeletons of two brothers found hanging from a noose in the forest

घटना स्थल पर जानकारी जुटाती पुलिस व परिजन
– फोटो : अमर उजाला


loader

Trending Videos



विस्तार


नयागांव चित्रकूट मप्र थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदावरी मोड़ सतना मार्ग स्थित जंगल में बुधवार को दो सगे भाइयों के कंकाल पेड़ पर फंदे में लटके मिले हैं। दोनों भाई 28 जनवरी से गायब थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कोलगवां थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी रामसखा यादव ने बताया कि पुलिस ने दोपहर को सूचना दी कि दोनों बेटे जितेंद्र यादव (18) व वीरेंद्र यादव (22) के शव पेड़ पर फंदे से लटके हैं, जो कंकाल हो गए हैं। बताया कि दोनों बेटे 28 जनवरी को अचानक लापता हो गए थे। पुलिस ने आज शव मिलने की जानकारी दी है। परिजनों ने हत्या कर शव टांगने के आरोप लगाए हैं।

Trending Videos

थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि दोनों भाइयों के लापता होने की सूचना मिली थी। इनकी तलाश की जा रही थी। इनकी हत्या हुई है या खुदकुशी की है। इसकी जांच की जा रही है। कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव देखने से लगता है कि एक माह पुराने हो सकते हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद और जानकारी होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *