मथुरा की तहसील छाता के गांव नरी-सेंमरी स्थित मंदिर में नवरात्र पर देवी मां का अनूठा मेला चल रहा है। यह मेला अपने विशेष दो दिनों के लिए जाना जाता है। तीज की आरती और नवमी की लट्ठ पूजन हुआ। इस दौरान मेले में देवी दर्शन के लिए हजारों भक्त यहां पहुंचे।

मां के दर्शन के लिए नन्हे बच्चे को लेकर पहुंचे भक्त
– फोटो : मां के दर्शन के लिए नन्हे बच्चे को लेकर पहुंचे भक्त
