http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) कालपी : जनपद में तहसीलदार/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील कालपी ने विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रमो के सम्बंध में बताया कि  सचिव/न्यायाधीश कार्यालय जिला सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई के पत्र दिनाँक 30.10.2025 के द्वारा माह नवम्बर-2025 में विधिक सेवा कार्यक्रमों/विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हेतु तहसील कालपी के ग्राम हर्रायपुर के प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय में दिनाँक 04.11.2025 को अपरान्ह 2:00 बजे वैवाहिक मामलों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर समाधान /महिलाओं के अधिकार / लैंगिक समानता एवं समान पारिश्रमिक अधि०-1976/महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (सेनेटरी नैपकिन) के प्रति जागरूकता शिविर एवं दिनॉक 14.11.2025 को अपरान्ह 2:00 बजे ग्राम सुजानपुर के प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय में बाल दिवस पर बच्चों के सम्बन्ध में कल्याणकारी कानूनों के प्रचार प्रसार कार्यक्रम/बच्चों के अधिकार एवं लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधि०-2012/पीसी-पीएनडीटी एक्ट/दिव्यांग बच्चों के लिये विधिक सहायता सम्बन्धी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *