
1 of 8
किराया बढ़ाने का विरोध करते व्यापारी
– फोटो : अमर उजाला
किराया बढ़ाने और नामांतरण का नोटिस जारी करने के बाद नगर निगम अधिकारियों ने बुध बाजार में एक दुकान सील कर दी। इसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। व्यापारी निगम अधिकारियों से मिलने पहुंचे लेकिन समाधान न होने पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बुध बाजार में सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया।

2 of 8
किराया बढ़ाने का विरोध करते व्यापारी
– फोटो : अमर उजाला
सूचना पर पहुंचीं सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव ने डीएम से बातचीत कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया। नगर निगम ने बुध बाजार की करीब 400 दुकानों का किराया बढ़ा दिया है। साथ ही दुकानदारों को नामांतरण कराने का भी नोटिस जारी किया है। इसके विरोध में व्यापारी लामबंद है।

3 of 8
किराया बढ़ाने का विरोध करते व्यापारी
– फोटो : अमर उजाला
बृहस्पतिवार को दुकान बंद कर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया था। साथ ही अनिश्चितकाल के दुकानें बंद रखने का एलान किया था। शुक्रवार सुबह नगर निगम की टीम बुध बाजार पहुंची और सतीश ढल की दुकान सील कर दी। व्यापारी जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तब उन्हें इसकी जानकारी हुई।

4 of 8
किराया बढ़ाने का विरोध करते व्यापारी
– फोटो : अमर उजाला
दोनों अधिकारियों ने कार्रवाई को नियमानुसार बताया। इसके बाद नाराज व्यापारी बुध बाजार पहुंचे और सड़क पर धरना देते हुए जाम लगा दिया।

5 of 8
किराया बढ़ाने का विरोध करते व्यापारी
– फोटो : अमर उजाला
उद्योग व्यापार मंडल, पंजाबी समाज ने भी किया व्यापारियों का समर्थन
किराया बढ़ाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बुध बाजार के व्यापारियों का कई संगठनों ने समर्थन किया है। संगठनों ने नगर निगम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में नगर निगम किराया बढ़ाए जाने का विरोध जताया गया।