संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 06 Jun 2025 01:44 AM IST

Three including a teenager died while bathing in Ganga

सोरोंजी में हरि की पौडी पर निगरानी करते पुलिस।


loader



कासगंज/गंजडुंडवारा/बदायूं। गंगा दशहरा पर गंगा स्नान के दौरान कई श्रद्धालु गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इनमें एक किशोर, एक बालक सहित तीन की मौत हो गई। एक किशोरी लापता है। अन्य श्रद्धालुओं को गोताखोरों ने बचा लिया। बालक, किशोर व लापता किशोरी के घर में चीत्कार मचा हुआ है। कछला गंगाघाट पर लापता किशोरी की तलाश गोताखोरों के द्वारा की जा रही थी।बदायूं जनपद के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सगराय निवासी किशोरी नीतू (16) अपनी दादी रामवती व सहेली जगरात्रि के साथ गंगास्नान करने आई थी। गंगा स्नान करते समय नीतू गंगा में डूब गई। गोताखोरों ने किशोरी को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। शाम तक गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे। इसके अलावा लखन (10) पुत्र धर्मवीर निवासी सिढ़पुरा गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया। उसके परिवार के लोग भी साथ में मौजूद थे। गोताखोरों ने लखन को तलाश किया। जब वह बरामद हुआ तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं कादरगंज गंगाघाट पर किशोर अंकुश कुमार (12) पुत्र मानपाल सिंह निवासी ग्राम गंगी नगला थाना सिकदंराराऊ जनपद हाथरस गंगा में डूब गया। यह हादसा सुबह 6 बजे के बाद हुआ। अंकुश अपनी मां विनीता देवी के साथ गंगा स्नान करने आया था। गोताखोरों ने अंकुश का शव बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं कादरगंज गंगाघाट पर परिवार के साथ स्नान करने गए सुरेश चंद्र (32) निवासी धनसिंहपुर सिढ़पुरा गंगा में गहरे गड्ढे डूब गए। उनकी मौत हो गई। गोताखोरों ने उनका शव बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कछला गंगा घाट पर स्नान करते समय कासगंज के थाना गंजडुंडवारा के गांव छितैरा के रहने वाले गौरव (10) पुत्र दानवीर सुबह करीब दस बजे गंगा स्नान करने के दौरान डूब रहा था। उन्हें गंगा में उद्घोषणा कर रही बोट के नाविक गोताखोर ने कूदकर तुरंत बचा लिया।वहीं, बदायूं में दातागंज थाना क्षेत्र के बेला डांडी रामगंगा घाट पर सुबह करीब दस बजे दातागंज के वार्ड चार का रहने वाला अमन (18) पुत्र ठाकुरदास अपने दोस्त अखिलेश व रामबाबू के साथ स्नान के लिए पहुंचा। तीनों गहरे पानी में डूबने लगे तो गोताखोर ने उनको बाहर निकाला। तब तक अमन की मौत हो गई। उधर, बदायूं की तहसील सहसवान क्षेत्र के गांव धापड़ निवासी पूरन का 12 वर्षीय बेटा अन्नू सुबह करीब नौ बजे गांव के ही राजू के साथ गंगा में डूब गया। राजू काे ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि अन्नू गंगा की तेज धार में बह गया। उसकी तलाश जारी है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *