Father kills teenage girl after finding her talking on phone accused father arrested In Shahjahanpur

shahjahanpur murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


शाहजहांपुर के रोजा के सुतनेरा गांव में मंगलवार की सुबह नूर मोहम्मद ने बेटी रूबी को डंडे से पीटकर मार डाला। बहू सलमा ने बताया कि वह कपड़े धोने के लिए गई हुई थी। जब लौटी तो देखा कि ससुर के हाथ में डंडा था। उनसे कहा कि यह क्या कर दिया। ससुर ने जवाब दिया कि हमने जो किया अच्छा किया, तुम्हारा कुछ नहीं होगा। इस घटना से तुम लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। बोले-हम लोगों से चिल्ला-चिल्लाकर कह देंगे रूबी को हमने मारा है।

Trending Videos

हत्या के बाद सलमा ने पुलिस को बताया कि ननद रूबी की आदतें काफी गलत थीं। वह पिता से कहती थी हम तुम्हारी औलाद नहीं, तुम हमारे बाप नहीं। जो भी दिल करेगा, हम वही करेंगे। ननद दिल्ली में रहकर अरमान नाम के युवक से बात करती थी। शादी की जिद करने पर पति ने उसकी शादी, उसके प्रेमी के साथ तय कर दी थी, लेकिन ससुर की मर्जी नहीं थी। रिश्ता तय होने के बाद भी वह कई लोगों से बात करती थी, जो ठीक नहीं था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *