
shahjahanpur murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शाहजहांपुर के रोजा के सुतनेरा गांव में मंगलवार की सुबह नूर मोहम्मद ने बेटी रूबी को डंडे से पीटकर मार डाला। बहू सलमा ने बताया कि वह कपड़े धोने के लिए गई हुई थी। जब लौटी तो देखा कि ससुर के हाथ में डंडा था। उनसे कहा कि यह क्या कर दिया। ससुर ने जवाब दिया कि हमने जो किया अच्छा किया, तुम्हारा कुछ नहीं होगा। इस घटना से तुम लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। बोले-हम लोगों से चिल्ला-चिल्लाकर कह देंगे रूबी को हमने मारा है।
