संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 16 Mar 2025 12:03 AM IST

There was a lot of fun, lots of colors were showered

गली बोहरान में होली पर्व पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खोलती युवतियां ।


loader



कासगंज। नगर में शुक्रवार को जमकर होली की मस्ती छाई रही। गली, मोहल्लों और बाजारों में दोपहर बाद तक खूब रंग बरसाया गया। हुरियारों की टोलियां धमाल मचाती रहीं। शुक्रवार को सुबह से ही रंगों की बौछार और होली की मस्ती का सिलसिला शुरू हो गया। घरों की छतों से बच्चे व महिलाएं भी जमकर रंगों का पानी उड़ेल रहे थे। युवाओं की टोलियां तरह तरह के मुखौटे लगाकर बाइकों पर फर्राटा भरती रहीं।

Trending Videos

सेल्फी लेने का रहा क्रेज : होली पर्व पर सेल्फी लेने का भी क्रेज रहा। आपस में होली खेलने के बाद यादगार के तौर पर लोगों ने सेल्फी ली। साथ ही सोशल मीडिया पर भी ऐसे रंग-बिरंग चेहरे वाले फोटो शेयर किए।

डीजे पर की खूब मस्ती:

होली पर मस्ती करने के लिए लोगों ने गली मोहल्लों में डीजे भी लगा रखे थे। होली के गानों को बजाकर लोग मस्ती करते नजर आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *