{“_id”:”67b5dd99f786d9ebca01237c”,”slug”:”video-fire-service-constable-in-jalaun-committed-suicide-by-hanging-himself”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : जालौन में फायर सर्विस के कांस्टेबल ने फंदा लगाकर जान दे दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अपने बेटे से परेशान फायर स्टेशन में तैनात सिपाही ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब साथी उसे ड्यूटी के लिए जगाने पहुंचे तब घटना का पता चला। स्टाफ ने अधिकारियों व परिजनों को सूचना दी। अधिकारियों ने परिजनों के आने के बाद वीडियोग्राफी के साथ गेट तोड़वाकर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।