
झांसी मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बाजना गांव निवासी शांति (32) रविवार को दीवार गिरने से उसकी चपेट में आ गई थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे लेकर हड्डी चिकित्सक के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए गलत इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद ही महिला की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। सीओ सिटी स्नेहा तिवारी के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है। युवती का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।