{“_id”:”67c3532d507be070ee02b969″,”slug”:”atal-awasiya-vidyalaya-entrance-exam-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Atal Awasiya Vidyalaya: कक्षा छह व नौ के लिए प्रवेश परीक्षा आज, 1339 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अटल आवासीय विद्यालय अलीगढ़ – फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह और नौ में प्रवेश को लेकर 2 मार्च को मंडल के 1339 परीक्षार्थी नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में परीक्षा देंगे। श्रम विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलेगी।
Trending Videos
अटल आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा छह और नौ में 140-140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) पर प्रवेश होना है। इसको लेकर श्रम विभाग ने आवेदन मांगा था। अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज के कक्षा छह में 800, कक्षा नौ में 539 समेत 1339 परीक्षार्थी को आवेदन सही पाया गया।
कक्षा छह में 259 व कक्षा नौ में 198 समेत 457 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज, आगरा रोड एटा, पीबीएस इंका. बागला कॉलेज मार्ग हाथरस और जीजीआईसी तहसील रोड कासगंज में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रों पर पेयजल आदि की व्यवस्था कर दी गई है। सभी जनपदों में श्रम प्रर्वतन अधिकारियों की तैनाती की गई है। – सियाराम, उप श्रम आयुक्त
इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
अलीगढ़ में कक्षा छह में 259 व कक्षा नौ में 198
एटा में कक्षा छह में 173 व कक्षा नौ में 116
हाथरस में कक्षा छह में 226 व कक्षा नौ में में 152
कासगंज में कक्षा छह में 142 व कक्षा नौ 73 परीक्षार्थी शामिल होंगे।